Bhimtal: भीमताल के “द पाम रिजॉर्ट” में देर रात शोर-शराबा और तेज आवाज में म्यूजिक बजाने की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान 27 लोगों का चालान किया गया और रिजॉर्ट प्रबंधन पर भी कार्रवाई हुई।
जानकारी के मुताबिक, मेरठ (उत्तर प्रदेश) की ओम साईं केमिकल कंपनी द्वारा आयोजित एक समारोह में शामिल लोग देर रात तक लाउड म्यूजिक बजाकर हुड़दंग कर रहे थे। इसका असर आसपास रहने वाले परिवारों और बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों पर पड़ रहा था।
शिकायत मिलने पर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, एसओजी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने छापेमारी की।
रिजॉर्ट में 32 लोग (26 पुरुष और 6 महिलाएं) मौजूद मिले, जो तेज आवाज में म्यूजिक बजाकर शोर-शराबा कर रहे थे। थानाध्यक्ष भीमताल विमल कुमार मिश्रा ने मौके पर ही 26 लोगों का उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत 250-250 रुपये का चालान किया, जिससे कुल 6,500 रुपये वसूले गए। इसके अलावा, रिजॉर्ट प्रबंधक पर 83 पुलिस एक्ट के तहत 10,000 रुपये का चालान किया गया।
पुलिस ने सभी को कड़ी चेतावनी दी कि यदि दोबारा इस तरह की घटना दोहराई गई तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नैनीताल पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में औचक चेकिंग अभियान जारी रखने की बात कही है, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
For latest news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar