Dehradun: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने शासकीय आवास पर आयोजित प्रातःकालीन बैठक के दौरान प्रदेश में भ्रष्टाचार और धर्मांतरण के खिलाफ जारी अभियानों को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इन संवेदनशील मामलों में अब तक की गई सभी कार्रवाइयों की विस्तृत रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत की जाए।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सत्यापन अभियान लगातार जारी रहना चाहिए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना मिलने पर तुरंत और कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आधार कार्ड समेत अन्य सरकारी दस्तावेजों के निर्गमन में बिना पूर्ण सत्यापन कोई दस्तावेज जारी न हो।
अतिक्रमण के विरुद्ध जारी अभियान की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि पर दोबारा अतिक्रमण न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही शत्रु संपत्तियों पर हुए अतिक्रमण का विस्तृत आंकलन कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को भी कहा।
राज्य के निर्माण कार्यों में स्थानीय श्रमिकों को प्राथमिकता देने की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी भवनों के निर्माण में उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान और पारंपरिक पर्वतीय वास्तुशैली को प्रमुखता दी जाए। इसके अतिरिक्त बॉर्डर क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
For latest news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar