Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित ‘भव्य सम्मान समारोह’ में भाग लेकर प्रदेशवासियों को भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड निर्माण की शपथ दिलाई। यह आयोजन प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के समर्थन में किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सम्मान प्रदेश की सवा करोड़ देवतुल्य जनता का है, जिनकी सहभागिता से सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
सीएम धामी ने ‘भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड हेल्पलाइन 1064’ का उल्लेख करते हुए कहा कि यह केवल एक नंबर नहीं, बल्कि जन सहयोग और जनशक्ति से भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार करने का प्रभावी माध्यम है। समारोह में बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने राज्य को स्वच्छ और पारदर्शी शासन व्यवस्था की ओर अग्रसर करने के संकल्प में सहभागिता दिखाई।
For latest news updates click here
For English news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar