Headlines

Gairsain: गैरसैंण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर विदेशी मेहमानों संग मुख्यमंत्री धामी ने किया योग का स्वागत

Gairsain: गैरसैंण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर विदेशी मेहमानों संग मुख्यमंत्री धामी ने किया योग का स्वागत
शेयर करे-

Gairsain: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भराड़ीसैंण, गैरसैंण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए विभिन्न देशों से आए राजनयिकों और प्रसिद्ध योगाचार्यों का गरिमापूर्ण स्वागत किया। कार्यक्रम में उन्होंने सभी मेहमानों को उत्तराखण्ड की पारंपरिक टोपी और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।

मुख्यमंत्री ने मेक्सिको, फिजी, नेपाल, सूरीनाम, मंगोलिया, लातविया, श्रीलंका और रूस के राजदूतों एवं उच्चाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड योग और आयुष की वैश्विक राजधानी बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र ने 177 से अधिक देशों की सहमति से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बाबा केदारनाथ की धरती से उत्तराखण्ड को इस दशक का राज्य बताया था, जो हमारे लिए प्रेरणा और संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखण्ड को योग और वेलनेस का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि हिमालयी वातावरण, शुद्ध जलवायु और आध्यात्मिक विरासत के कारण उत्तराखण्ड ध्यान और योग के लिए सर्वोत्तम स्थान है। राज्य में 100 वर्षों से भी पुराने आयुर्वेदिक संस्थान जैसे ऋषिकुल और गुरुकुल आयुर्वेद महाविद्यालय आयुर्वेद की ज्ञान परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि उत्तराखण्ड में प्रशिक्षित मानव संसाधन की उपलब्धता, हिमालयी जड़ी-बूटियों की गुणवत्ता, औषधीय पौधों का प्रसंस्करण, और पारंपरिक सुपरफूड्स का वैश्विक निर्यात जैसी क्षमताएं राज्य को वेलनेस डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने में मदद कर रही हैं।

उन्होंने संयुक्त अनुसंधान और नवाचार की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड जीवनशैली जनित रोगों के समाधान में योग, आयुर्वेद और सुपर फूड्स के माध्यम से अहम भूमिका निभा सकता है।

कार्यक्रम में पद्मश्री योग गुरु स्वामी भारत भूषण, विधायक अनिल नौटियाल, सचिव दीपेन्द्र कुमार चौधरी, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. विनय रुहेला, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Gairsain

For latest news updates click here 

For English news updates click here

Pal ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *