Haldwani: हल्द्वानी के रामपुर रोड पर बीते 24 घंटों में दो भीषण सड़क हादसों ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। रविवार सुबह बिहारी पेट्रोल पंप के पास रोडवेज बस और स्कूटी की टक्कर में एक युवती की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
रविवार सुबह करीब 9:45 बजे पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर सूचना मिली कि बिहारी पेट्रोल पंप के पास रोडवेज बस (UK 07 PA 5115) और स्कूटी (UK 04T 3323) के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई है। स्कूटी पर सवार भावना जोशी (निवासी मानपुर पश्चिम) और आंचल सिंह (निवासी देवलचौड़ खाम) गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों को तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान भावना जोशी ने दम तोड़ दिया। आंचल सिंह का उपचार अस्पताल में जारी है।
पुलिस ने रोडवेज बस और स्कूटी को कब्जे में लेकर चौकी में सुरक्षित रख दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना की पुष्टि कोतवाल राजेश यादव ने की है।
इससे पहले शनिवार देर शाम भी रामपुर रोड पर एक बड़ा हादसा हुआ था। देवलचौड़ से पंचायतघर की ओर जा रहे एक ई-रिक्शा को तेज रफ्तार कार ने सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में सोनिया त्यागी, आशु त्यागी और एक मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ओवरटेक करते समय कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुट गई है।
For latest news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar