Haldwani: जिलाधिकारी वंदना सिंह ने गुरुवार देर रात नगर निगम के वार्ड संख्या 50, 51, 52 और 53 का पैदल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छोटी मुखानी, वसंत विहार, गणेश विहार, जेके पुरम, रूपनगर, और जज फार्म के स्थानीय लोगों ने बिजली, पानी, स्ट्रीट लाइट, नालियों पर अतिक्रमण और जलभराव जैसी कई समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। डीएम ने संबंधित विभागों को सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए।
अतिक्रमण और जलभराव पर सख्त कार्रवाई के आदेश
स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण के कारण सड़क पर यातायात बाधित होने और कॉलोनियों में जलभराव की शिकायतें कीं। जिलाधिकारी ने राजस्व, सिंचाई, नगर निगम, और लोक निर्माण विभाग को सरकारी संपत्तियों पर किए गए अतिक्रमण को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
गंदगी और अव्यवस्थित नालियों की सफाई के आदेश
छोटी मुखानी और वसंत विहार में नालियों की सफाई और उनकी मरम्मत में लापरवाही पाए जाने पर डीएम ने सिंचाई विभाग और नगर निगम को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गणेश विहार में तीन दिन से पानी की समस्या और जल संस्थान के लाइनमैन की लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी ने लाइनमैन को तुरंत बदलने और पानी की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया।
रूपनगर और जज फार्म में लीकेज व अतिक्रमण पर सख्ती
रूपनगर में सिंचाई गूल में कूड़ा और अतिक्रमण मिलने पर डीएम ने साफ-सफाई और केबल पाइप हटाने के निर्देश दिए। जज फार्म में नहर की मरम्मत और सफाई के लिए सिंचाई विभाग और नगर निगम को संयुक्त कार्रवाई करने को कहा गया।
स्थानीय समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान जलभराव, ट्रांसफार्मर बदलने, पेड़ों की छंटाई, और अन्य समस्याओं पर संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। मौके पर निवर्तमान मेयर डॉ. जोगिंदर पाल सिंह रौतेला, नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar