Haldwani News: सर्किट हाउस काठगोदाम में जिला पंचायत सत्र की अंतिम बैठक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बेला तोलिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में अध्यक्ष श्रीमती तोलिया ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि जिला पंचायत ने जनपद में अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं। उन्होंने बताया कि जब वे क्षेत्र में भ्रमण करती हैं, तो लोगों द्वारा बताया जाता है कि जिला पंचायत द्वारा किए गए विकास कार्यों की व्यापक सराहना हो रही है।
उन्होंने बताया कि कुछ विकास योजनाओं के पूरे नहीं हो पाने का कारण बजट की कमी रही, लेकिन आगामी बजट में इन कार्यों को पूरा कर लिया जाएगा। विशेष रूप से स्वच्छता अभियान पर उन्होंने जोर दिया और कहा कि जिला पंचायत ने जनपद में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए अभूतपूर्व प्रयास किए हैं। बैठक में 28 अगस्त 2024 की कार्यवाही की पुष्टि की गई और जिला पंचायत विकास योजना के वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अनुमानित बजट का प्रस्ताव रखा गया, जो कि लगभग 69 करोड़ रुपये का था।
इस प्रस्ताव पर बैठक में विस्तार से विचार विमर्श किया गया। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य मनोनीत होने के बाद प्रथम बैठक 2 दिसम्बर 2019 को हुई थी और वर्तमान कार्यकाल 2 दिसम्बर 2024 को समाप्त हो जाएगा। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 के पुनरीक्षित बजट और वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 69 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट को अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया। बैठक में सभी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं और वित्तीय वर्ष में किए गए विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, वे शीघ्र ही पूर्ण कर लिए जाएंगे।
बैठक में उपाध्यक्ष आनंद सिंह दरम्वाल, जिला पंचायत सदस्य किशोरी लाल, प्रेमबल्लभ बृजवासी, सागर पाण्डे, मीना चिलवाल, अनिल चनौतिया, गीता बिष्ट, मंजू आर्या, नवेदिता जोशी, रेखा भटट, दीपक मेलकानी, विपिन चन्द्रा, और कमलेश चन्द्रा समेत सभी सदस्य उपस्थित थे।
For Latest Haldwani News Click Here

Chief Editor, Aaj Khabar