Headlines

Haldwani: दमुवाढूंगा में भूमि रिकॉर्ड संचालन पर डीएम से मिले पार्षद, सर्वे को लेकर व्यक्त कीं आशंकाएं

Haldwani: दमुवाढूंगा में भूमि रिकॉर्ड संचालन पर डीएम से मिले पार्षद, सर्वे को लेकर व्यक्त कीं आशंकाएं
शेयर करे-

Haldwani: नगर निगम हल्द्वानी के पार्षदों और दमुवाढूंगा क्षेत्र के नागरिकों ने जिलाधिकारी नैनीताल वन्दना से भेंट कर क्षेत्र में भूमि अभिलेखीय संचालन (सेटलमेंट एवं रिकॉर्ड ऑपरेशंस) की संस्तुति के लिए आभार प्रकट किया।

प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र में हो रहे सरकारी भूमि सर्वेक्षण को लेकर अपनी चिंताएं साझा करते हुए निवेदन किया कि इस प्रक्रिया में पुराने एवं पात्र निवासियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

जिलाधिकारी वन्दना ने स्पष्ट किया कि यह सर्वे केवल सड़कों, नालों, जल निकासी और अन्य सार्वजनिक जरूरतों के लिए सरकारी भूमि की पहचान हेतु किया जा रहा है, न कि किसी को बेदखल करने के लिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी पात्र निवासियों के हितों की रक्षा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र की सार्वजनिक जरूरतों के मूल्यांकन हेतु एक संयुक्त समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विभागों के साथ-साथ स्थानीय पार्षद, नागरिक और जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। यह समिति आवश्यकतानुसार भूमि आरक्षण की अनुशंसा करेगी ताकि समन्वित विकास सुनिश्चित हो सके।

जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि दमुवाढूंगा क्षेत्र के जल निकासी की दीर्घकालिक समस्या के समाधान हेतु उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी (UUSDA) और एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) के सहयोग से ड्रेनेज प्लान तैयार किया जाएगा, जिससे वर्षा जल और नाले के प्रभावी प्रबंधन से क्षेत्र को जलभराव से मुक्ति मिलेगी।

भेंट के दौरान निवर्तमान पार्षद देवी दयाल उपाध्याय, वार्ड 37 की पार्षद विद्या देवी, भाजपा नेता हृदयेश कुमार, पार्षद तनुजा जोशी, रेखा नैनीवाल, अमित जोशी, रवि आर्य और दीपक कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

For latest news updates click here

For English news updates click here   

Pal ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *