Headlines

Haldwani: जुजित्सु इंडिया का राष्ट्रीय रेफ़री परीक्षा एवं सेमिनार हल्द्वानी में हुआ भव्य शुभारंभ

Haldwani: जुजित्सु इंडिया का राष्ट्रीय रेफ़री परीक्षा एवं सेमिनार हल्द्वानी में हुआ भव्य शुभारंभ
शेयर करे-

Haldwani: जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 22 से 28 अप्रैल तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय रेफ़री एवं राष्ट्रीय कोच सेमिनार का भव्य उद्घाटन हल्द्वानी स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री एवं नैनीताल सांसद अजय भट्ट रहे।

अपने संबोधन में सांसद भट्ट ने देशभर के 18 राज्यों से आए प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए आयोजन समिति की सराहना की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की नई खेल नीति के कारण राज्य ने राष्ट्रीय खेलों में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पदकों का सैकड़ा पार किया है। उन्होंने युवाओं को खेल भावना के साथ लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

इस मौके पर उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी ने भी रेफ़री और कोचों को आर्थिक सहायता व सम्मानित पुरस्कार देने की अपील सरकार से की। उन्होंने जुजित्सु खिलाड़ियों को संघ की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार जोशी ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। वहीं, थाईलैंड से आए जुजित्सु एशियन यूनियन के मुख्य रेफ़री एपिचार्ट और सुमृद्धि ने भारतीय मेज़बानी की सराहना करते हुए खिलाड़ियों को संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय निदेशक सतीश जोशी ने किया। उन्होंने जानकारी दी कि 28 अप्रैल को इस राष्ट्रीय आयोजन का समापन होगा। उद्घाटन अवसर पर प्रभारी उप निदेशक खेल रशिका सिद्दीकी, चीफ कोच अश्विन हूँन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजेंद्र खरसोदिया, बालकृष्ण शेट्टी, ऋषिपाल भारती, नव्या पांडे, नीलेश जोशी सहित कई खिलाड़ी और कोच मौजूद रहे। साथ ही इस मौके पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को सम्मानित भी किया गया।

For latest news updates click here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *