Haldwani: देश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट-इंडिया (उत्तराखंड) की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस में संपन्न हुई, जिसमें पत्रकारों के हितों और संगठन के विस्तार पर व्यापक चर्चा की गई। बैठक में राज्य सरकार से शीघ्र पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर प्रदेश के सभी जिलों से ज्ञापन भेजने और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करने का निर्णय लिया गया। संगठन ने मुख्यमंत्री से 15 मई 2022 को किए गए वादे के अनुरूप पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की अपील की। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडे ने की, जबकि संचालन महामंत्री डॉ. नवीन जोशी ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी, मुख्य संरक्षक संजय तलवार, और राष्ट्रीय सचिव कैलाश जोशी भी मौजूद रहे। बैठक में दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि दी गई और उत्तराखंड के बलिदानी पत्रकार श्रीदेव सुमन व उमेश डोभाल के बलिदान को याद करते हुए राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को दोहराया गया। बैठक में पत्रकारों को तहसील स्तर पर मान्यता, राज्य अतिथि गृहों में कक्ष आवंटन, लघु और मध्यम श्रेणी के समाचार पत्रों की समस्याओं का समाधान, और वेबसाइटों को विज्ञापन मान्यता देने में ठेका प्रथा समाप्त करने की मांग भी की गई। बैठक में संगठनात्मक बदलाव करते हुए दिनेश जोशी को कुमाऊं मंडल अध्यक्ष, धर्मेंद्र चौधरी को गढ़वाल मंडल अध्यक्ष और अफजल हुसैन ‘फौजी’ को नैनीताल का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य, विभिन्न जिलाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
For latest news updates click here
Chief Editor, Aaj Khabar