Haldwani: आगामी होली और रमज़ान के मद्देनज़र शहर में शांति एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने कोतवाली हल्द्वानी में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की। बैठक में विभिन्न थाना क्षेत्रों के कमेटी सदस्यों, पुलिस अधिकारियों, व्यापार मंडल प्रतिनिधियों, नगर निगम और विद्युत विभाग के अधिकारियों सहित धार्मिक अनुयायी उपस्थित रहे।
एसपी सिटी ने सभी को होली और रमज़ान की शुभकामनाएं देते हुए आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण विशेष सतर्कता बरती जाएगी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई होगी, सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग बढ़ाई जाएगी, और भ्रामक सूचनाओं के प्रसार पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
धार्मिक आयोजनों को शांतिपूर्ण बनाने के लिए निर्देश दिए गए कि जुमे की नमाज मस्जिदों के अंदर ही पढ़ी जाए, होली के दौरान किसी भी धर्म का अपमान न किया जाए, और सभी समुदाय आपसी सौहार्द बनाए रखें। होली के हुड़दंग, रेस ड्राइविंग व नशे में गाड़ी चलाने वालों पर पुलिस विशेष नजर रखेगी।
बैठक में सीओ रामनगर सुमित पांडे, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल, कोतवाली रामनगर, कालाढूंगी और लालकुआं पुलिस के अधिकारी भी शामिल हुए। सभी थाना क्षेत्रों में भी इसी तरह की बैठकें आयोजित कर स्थानीय लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की गई।
For latest news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar