Haldwani: वरिष्ठ पत्रकार और “खबर सेवन लाइव” के प्रधान संपादक सरताज आलम को “उत्तराखंड द्रोणा रत्न सम्मान 2024” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान एक विशेष इवेंट मैनेजमेंट समारोह के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह और रूसी अभिनेत्री एलीना टुटेजा द्वारा प्रदान किया गया।
सम्मान के तौर पर उन्हें मोमेंटो देकर उनकी उल्लेखनीय पत्रकारिता को सराहा गया।
इस अवसर पर सरताज आलम ने कहा, “यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणा है, जिससे आगे और बेहतर पत्रकारिता करने का हौसला मिला है। यह सम्मान मेरे दर्शकों और पाठकों का है, जो खबर सेवन लाइव को इतना प्यार और समर्थन देते हैं। मैं तो केवल इसका माध्यम हूं।”
यह सम्मान उनकी मेहनत और पत्रकारिता में उत्कृष्टता को दर्शाता है।
For latest news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar