Haldwani: प्रेमपुर लोशज्ञानी रोड स्थित बिड़ला स्कूल के पास 23 जून को हुई गोलीकांड की घटना का खुलासा करते हुए हल्द्वानी पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी रोहित मंडोला उर्फ राजा मंडोला के पास से घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल भी बरामद की है।
पुलिस ने इस संबंध में थाना हल्द्वानी पर एफआईआर संख्या 201/25 अंतर्गत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में निरीक्षक राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें बेलबाबा मंदिर के पास जंगल से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुख्य अभियुक्त रोहित मंडोला (21), प्रियांशु बिष्ट उर्फ हन्नु (19), विशाल बिष्ट (23), जीवन बिष्ट (19), उज्जवल परगाई (24), अक्षय रंगवाल उर्फ अक्कू (22) और संदीप कुमार (19) शामिल हैं।
पुलिस ने रोहित मंडोला के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, दो मैगजीन और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। घटनास्थल से एक खोखा और एक जिंदा कारतूस भी मिला है।
जांच में सामने आया कि कुछ अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उज्जवल परगाई, रोहित मंडोला, विशाल बिष्ट और संदीप कुमार पर चोरी, हथियार कानून और अन्य आपराधिक धाराओं के अंतर्गत मामले दर्ज हैं।
इस कार्रवाई में कोतवाली हल्द्वानी व एसओजी की संयुक्त टीम ने अहम भूमिका निभाई। वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम के कार्य को सराहा है और आगे भी इस प्रकार की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के नाम इस प्रकार हैं:
- निरीक्षक राजेश कुमार यादव – प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली हल्द्वानी
- उप निरीक्षक महेन्द्र प्रसाद – कोतवाली हल्द्वानी
- उप निरीक्षक रोहताश सिंह सागर – कोतवाली हल्द्वानी
- उप निरीक्षक संजीत राठौर – प्रभारी, एसओजी
- उप निरीक्षक मनोज कुमार – चौकी प्रभारी, टीपीनगर
- उप निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह मेहता – चौकी प्रभारी, मेडिकल
- हेड कांस्टेबल दिगम्बर सनवाल – कोतवाली हल्द्वानी
- हेड कांस्टेबल सुन्दर कोहली – कोतवाली हल्द्वानी
- कांस्टेबल युगल किशोर – कोतवाली हल्द्वानी
- कांस्टेबल अनिल गिरी – कोतवाली हल्द्वानी
- कांस्टेबल तारा सिंह – कोतवाली हल्द्वानी
- कांस्टेबल अनिल टम्टा – कोतवाली हल्द्वानी
- कांस्टेबल नीरज कुमार – कोतवाली हल्द्वानी
- कांस्टेबल सन्तोष विष्ट – एओजी
- कांस्टेबल चालक धीरेन्द्र सिंह अधिकारी
For latest news updates click here
For English news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar