Haridwar: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नगर नियंत्रण कक्ष (सी.सी.आर.), हरिद्वार में आयोजित समीक्षा बैठक में कांवड़ यात्रा की तैयारियों की व्यापक समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के सफल संचालन के लिए सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद और आपसी समन्वय के साथ की जाएं। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के अनुभव आगामी कुंभ मेले की तैयारियों में भी सहायक होंगे, इसलिए इसे बड़े स्तर पर व्यवस्थित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश और आसपास के 30 किलोमीटर के दायरे में हर 1-2 किलोमीटर पर मोबाइल टॉयलेट, पेयजल सुविधा और कूड़ा निस्तारण के लिए विशेष वाहन तैनात किए जाएं। साथ ही हर 5 किलोमीटर पर स्वास्थ्य केंद्र, एम्बुलेंस और मेडिकल स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने उत्तराखंड कांवड़ सेवा ऐप विकसित करने के भी निर्देश दिए, जिसमें यात्रियों को सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।
ढाबों और होटलों में सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन हो, इसके लिए फूड लाइसेंस और रेट लिस्ट सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि यात्रा नियमों और सुचिता का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाए। यात्रा मार्गों पर ट्रैफिक की निगरानी ड्रोन और एआई टेक्नोलॉजी की मदद से की जाएगी।
टिहरी, पौड़ी और उत्तरकाशी के लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी तरह की भ्रामक सूचना न फैले, इसके लिए सोशल मीडिया की सख्त निगरानी की जाएगी और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
For latest news updates click here
For English news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar