Headlines

Haridwar: मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार में ट्रैक्टर चलाकर जीता किसानों का दिल

Haridwar: मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार में ट्रैक्टर चलाकर जीता किसानों का दिल
शेयर करे-

Haridwar: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज को लेकर चर्चा में आ गए हैं। रविवार को हरिद्वार जिले के लिब्बरहेड़ी में आयोजित धन्यवाद रैली में उन्होंने ट्रैक्टर चलाकर किसानों के बीच विशेष संदेश दिया।

प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू होने के चार महीने पूरे होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री धामी लगातार धन्यवाद रैलियां कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने लिब्बरहेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। रैली के दौरान मुख्यमंत्री ने ट्रैक्टर की ड्राइविंग सीट संभाली और कुछ देर तक खुद ट्रैक्टर चलाया।

ट्रैक्टर चलाते हुए मुख्यमंत्री धामी को देखकर वहां मौजूद ग्रामीण और किसान बेहद उत्साहित नजर आए। हरिद्वार जिले का यह इलाका मुख्य रूप से किसान बहुल क्षेत्र है। मुख्यमंत्री धामी ने इस अंदाज के जरिए किसानों को यह संदेश देने का प्रयास किया कि वे स्वयं भी एक किसान परिवार से आते हैं और कृषि कार्यों का अनुभव रखते हैं।

रैली स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा, “ट्रैक्टर केवल एक वाहन नहीं, बल्कि यह हमारे अन्नदाताओं के आत्मसम्मान, कड़ी मेहनत और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।”

मुख्यमंत्री धामी ने महाराजा महेंद्र प्रताप स्नातक महाविद्यालय के खेल मैदान से ट्रैक्टर चलाते हुए रैली स्थल तक का सफर तय किया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी भी किसानों और आमजन को दी।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जहां काफल, ककड़ी और बुरांश के जूस के लिए जाने जाते हैं, वहीं मुख्यमंत्री धामी ने इस बार अपने इस नए अंदाज से एक कदम आगे बढ़कर किसानों के दिलों में खास जगह बना ली।

For latest news updates click here

For English news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *