Hyderabad News: बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या में शामिल फरार आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को एसआईटी की टीम ने बीती रात हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सुरेश चंद्राकर को बीजापुर लाया जा रहा है, जहां पुलिस उससे आगे की कार्रवाई करेगी। वहीं, पुलिस ने सुरेश की पत्नी को कांकेर जिले से गिरफ्तार किया है।
इससे पहले, पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या में शामिल तीन अन्य आरोपियोंकृरितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेकेकृको पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में अब तक पुलिस ने सुरेश चंद्राकर के कुछ बैंक अकाउंट सीज कर दिए हैं। इसके अलावा, प्रशासन ने सुरेश चंद्राकर द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए कंस्ट्रक्शन डंपिंग यार्ड को भी जेसीबी के जरिए हटा दिया था।
माओवादी संगठन ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की निंदा की है। माओवादियों के प्रवक्ता समता ने एक प्रेस नोट जारी कर हत्या की कड़ी निंदा की और इसके लिए खेद जताया। साथ ही उन्होंने हत्या की जांच की मांग भी की है।
पुलिस के अनुसार, मुकेश चंद्राकर ने घटिया सड़क निर्माण को लेकर एक खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश चंद्राकर ने मुकेश को 1 जनवरी की रात को बीजापुर के चट्टानपारा स्थित सुरेश चंद्राकर के बाड़े में बुलाया। यहां, रात के समय भोजन के दौरान रितेश और मुकेश के बीच विवाद हुआ, जिसमें रितेश ने मुकेश से कहा कि वह उनके काम में बाधा डाल रहे हैं, जबकि पारिवारिक संबंध होने के बावजूद मुकेश ने उनका सहयोग नहीं किया। इस विवाद के दौरान रितेश ने अपने सहयोगी महेंद्र रामटेके के साथ मिलकर मुकेश चंद्राकर पर लोहे की रॉड से कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद, शव को पास के सेप्टिक टैंक में डालकर ढक्कन से बंद कर दिया गया।
घटना के बाद, रितेश चंद्राकर ने हत्या की जानकारी देते हुए अपनी कार रायपुर एयरपोर्ट के पास खड़ी की और दिल्ली भाग गया। सुरेश चंद्राकर अपनी कार से हैदराबाद भाग गया था। पुलिस ने इस मामले में रितेश और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसआईटी टीम ने सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार कर बीजापुर लाने की कार्रवाई की है।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar