Kichha News: उधम सिंह नगर जिले की किच्छा कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही रुद्रपुर और किच्छा थानों में आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे आज कोर्ट में पेश करने की तैयारी की है।
किच्छा कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार में अवैध हथियारों की सप्लाई की जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने हल्द्वानी-बरेली रोड पर चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान एक संदिग्ध कार आती हुई दिखी, जिसे पुलिस ने रोका। कार चालक पुलिस को देखकर घबराया और शक होने पर पुलिस ने कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने कार से 32 बोर की अवैध पिस्टल, 10 कारतूस और दो मैगजीन बरामद कीं।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मन्दीप गौराया निवासी ईश्वरपुर टांडा, थाना शीशगढ़, जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह किच्छा कोतवाली से कई बार जेल जा चुका है और वह गगन रतनपुरिया गैंग का सक्रिय सदस्य है। आरोपी ने यह भी बताया कि वह पहले भी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है, जिसमें जानलेवा हमले और धमकी देने जैसे अपराध शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न अपराधों के तहत मुकदमा दर्ज किया है। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar