Headlines

Nainital: हनुमानगढ़ी में हरेला पर्व पर मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंद्र ने किया पौधारोपण, ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम रही विशेष आकर्षण

Nainital: हनुमानगढ़ी में हरेला पर्व पर मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंद्र ने किया पौधारोपण, ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम रही विशेष आकर्षण
शेयर करे-

Nainital: हरेला पर्व के उपलक्ष्य में नैनीताल वन प्रभाग द्वारा हनुमानगढ़ी में एक भव्य पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंद्र तथा अन्य माननीय न्यायाधीशगणों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में “हरेला का त्यौहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ – एक पेड़ मां के नाम” थीम के अंतर्गत जंगल में पाई जाने वाली विभिन्न प्रजातियों सहित फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ भावनात्मक जुड़ाव को भी बढ़ावा देना रहा।

मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंद्र सहित अन्य न्यायाधीशगण, उच्च न्यायालय व वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारीगण इस अवसर पर मौजूद रहे। हरेला पर्व की इस अभिनव पहल को प्रकृति और जनभावनाओं के संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम माना जा रहा है।

For latest news updates click here

For English news updates click here  

Pal ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *