Headlines

Nainital: चलती कार से स्टंट का वीडियो वायरल, तीन युवकों पर कार्रवाई कर नैनीताल पुलिस ने सिखाया सबक

शेयर करे-

Nainital: नैनीताल में चलती कार से स्टंटबाजी करते युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर दिए गए निर्देशों के तहत, जनपद में ड्रंक एंड ड्राइव, रैश ड्राइविंग, ओवरलोडिंग और स्टंटबाजी के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में माल रोड पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें दो युवक चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर फोटो खिंचवाते नजर आए। यह कृत्य न केवल कानून की अवहेलना है, बल्कि आम जनता में भी गलत संदेश देने वाला है।

वीडियो वायरल होने के बाद यातायात प्रभारी नैनीताल वेद प्रकाश ने तत्परता दिखाते हुए युवकों की पहचान की। आरोपी युवक अक्षय मल्होत्रा, हरदीप ठाकुर और दीपक शर्मा, तीनों यमुनानगर (हरियाणा) के निवासी पाए गए। मामले में चालक अक्षय मल्होत्रा का चालान कर उसका ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। अन्य युवकों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने युवकों की काउंसलिंग कर उन्हें भविष्य में इस प्रकार की हरकतों से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी। युवकों ने अपनी गलती स्वीकारते हुए माफी मांगी और दोबारा ऐसा न करने का आश्वासन दिया।

पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि सड़क को स्टंट का मैदान न बनाएं और यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें। “आपकी सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता” के संदेश के साथ नैनीताल पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि ऐसे खतरनाक कृत्यों पर सख्त निगरानी और कार्रवाई जारी रहेगी।

For latest news updates click here 

For English news updates click here  

Pal ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *