Headlines

Nainital: चुनाव से पहले नैनीताल में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, 4 तस्कर गिरफ्तार

Nainital: चुनाव से पहले नैनीताल में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, 4 तस्कर गिरफ्तार
शेयर करे-

Nainital: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर नैनीताल जिले में पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत काठगोदाम, भवाली और चोरगलिया थाना क्षेत्रों में चार शराब तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई है।

काठगोदाम पुलिस ने अलग-अलग दो मामलों में अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी कर रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में चौकी मल्ला काठगोदाम गेट के पास चेकिंग के दौरान एक होंडा सिटी कार (UK07V 3008) से चार पेटी McDOWELL’S NO-1 व्हिस्की (24 बोतलें, 24 अद्दे व 48 पव्वे) बरामद कर आरोपी कैलाश चंद्र सुयाल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध FIR संख्या 87/25 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

दूसरे मामले में हैड़ाखान रोड पर वन विभाग बैरियर से एक किलोमीटर ऊपर चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन (UK04CB 2534) से पांच पेटी McDOWELL’S NO-1 व्हिस्की (240 पव्वे) बरामद की गई। आरोपी नीरज सिंह को गिरफ्तार कर FIR संख्या 88/25 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

कोतवाली भवाली पुलिस ने पाडली गांव के पास से 90 पाउच देसी मसालेदार शराब के साथ तस्कर सुरजीत सिंह को गिरफ्तार किया। उसके विरुद्ध कोतवाली भवाली में FIR संख्या 40/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

वहीं, थाना चोरगलिया क्षेत्र में हाईवे से प्रतापपुर की ओर जा रहे एक व्यक्ति को स्प्लेंडर बाइक (UA06BH-4986) से लगभग 70 लीटर कच्ची शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी जितेन्द्र सिंह के विरुद्ध FIR संख्या 73/25 धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए जिलेभर में इसी तरह कड़ी निगरानी और सघन चेकिंग अभियान जारी रहेंगे।

For latest news updates click here

For English news updates click here   

Pal ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *