Nainital: जनपद नैनीताल में सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में व्यापक सत्यापन अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जिलेभर में बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, फड़-रेहड़ी वालों, दुकानदारों, निर्माण कार्य में लगे मजदूरों और घरेलू सहायकों का सघन सत्यापन किया गया।
इस मुहिम में पुलिस के साथ SSB, PAC और जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी भी शामिल रहे। एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र, एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहानी, क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री सुमित पांडे और क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा ने स्वयं क्षेत्रों का निरीक्षण कर सत्यापन प्रक्रिया की निगरानी की।
23 मई 2025 को बनभूलपुरा, लालकुआं और भवाली क्षेत्रों में चलाए गए सत्यापन अभियान का विवरण इस प्रकार है:
थाना बनभूलपुरा क्षेत्र:
- कुल 204 व्यक्तियों का सत्यापन
- 88 व्यक्तियों पर सत्यापन न कराने के कारण पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई, कुल जुर्माना ₹22,000
- 08 भवन स्वामियों पर ₹10,000-₹10,000 के कोर्ट चालान, कुल जुर्माना ₹80,000
थाना लालकुआं क्षेत्र:
- 32 व्यक्तियों का सत्यापन
- 08 व्यक्तियों पर चालानी कार्रवाई, जुर्माना ₹2,250
- 01 भवन स्वामी पर ₹10,000 का कोर्ट चालान
कोतवाली भवाली क्षेत्र:
- 202 व्यक्तियों का सत्यापन
- 69 व्यक्तियों पर सत्यापन न कराने पर ₹17,250 जुर्माना
- 02 भवन स्वामियों पर ₹10,000-₹10,000 के कोर्ट चालान
कुल कार्यवाही का विवरण:
- कुल सत्यापित व्यक्ति: 438
- सत्यापन न करने पर पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 165 व्यक्तियों पर कार्रवाई
- कुल 11 भवन स्वामी चालानित
- कुल वसूला गया जुर्माना: ₹1,10,000
पुलिस की अपील:
जनपदवासियों से अपील की गई है कि वे अपने किरायेदारों, कामगारों, घरेलू सहायकों तथा बाहरी व्यक्तियों का समय पर सत्यापन कराएं, क्योंकि सत्यापन न कराना दंडनीय अपराध है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन या डायल 112 पर दें।
यह अभियान जनपद में सुरक्षित और संगठित समाज की दिशा में एक सशक्त कदम माना जा रहा है।
For latest news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar