Headlines

Nainital: नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई, दो तस्कर भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शनों सहित गिरफ्तार

Nainital: नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई, दो तस्कर भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शनों सहित गिरफ्तार
शेयर करे-

Nainital: उत्तराखंड सरकार के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” को साकार करने की दिशा में नैनीताल पुलिस ने नशे के कारोबार पर एक और कड़ा प्रहार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में हल्द्वानी पुलिस, एसओजी और बनभूलपुरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो अलग-अलग मामलों में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर कुल 79 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।

पहला मामला: हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र से तस्कर गिरफ्तार

दिनांक 19 मई 2025 को पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान भट्ट क्रेन सर्विस, पानी की टंकी के पास, तीनपानी हल्द्वानी से एक संदिग्ध युवक को रोका। पूछताछ और तलाशी के दौरान अभियुक्त मोहम्मद शाहिद पुत्र मोहम्मद साबिर (उम्र 26 वर्ष), निवासी जाम बाजार, थाना बहेड़ी, जिला बरेली, हाल निवासी बनभूलपुरा, के कब्जे से 45 नशीले इंजेक्शन REXOGESIC Buprenorphine बरामद किए गए।

इस संबंध में थाना हल्द्वानी पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22/29 के तहत एफआईआर संख्या 151/25 दर्ज की गई है।

गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी:

  • उप निरीक्षक प्रेम राम विश्वकर्मा, चौकी मंडी, कोतवाली हल्द्वानी
  • उप निरीक्षक संजीत राठौर, प्रभारी एसओजी
  • हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव, एसओजी
  • कांस्टेबल ललित मेहरा, चौकी मंडी

दूसरा मामला: बनभूलपुरा क्षेत्र से तस्कर दबोचा गया

20 मई 2025 को पुलिस ने दूसरी बड़ी कार्रवाई में थाना बनभूलपुरा क्षेत्र अंतर्गत ला. नं. 10 जुनैद के घर के नीचे स्थित एक शटर के पास से मोहम्मद फिरोज पुत्र अहमद रजा (उम्र 28 वर्ष), निवासी मलिक का बगीचा, वार्ड नंबर 31, को नशे के इंजेक्शन की तस्करी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

अभियुक्त के कब्जे से कुल 34 इंजेक्शन, जिनमें 18 Buprenorphine और 16 AVIL Pheniramine Maleate शामिल हैं, बरामद किए गए। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत एफआईआर संख्या 138/25 दर्ज की गई है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, यह अभियुक्त वर्ष 2023 में भी एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत तथा बनभूलपुरा में हुई आगजनी और दंगे के मामलों में जेल जा चुका है।

गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी:

  • थानाध्यक्ष श्री नीरज भाकुनी
  • उप निरीक्षक मनोज यादव
  • कांस्टेबल सुच्चा सिंह
  • कांस्टेबल नरेंद्र गिरी

नैनीताल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में लगातार सफलता मिल रही है और यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

For latest news updates click here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *