Nainital: जनपद नैनीताल में अपराधों पर अंकुश लगाने और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशन में ऑपरेशन “रोमियो” अभियान चलाया गया। यह विशेष अभियान सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग, शराब सेवन व अन्य असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आयोजित किया गया।
दिनांक 19 जून 2025 को इस अभियान को हल्द्वानी क्षेत्र में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और नैनीताल क्षेत्र में एसपी क्राइम/यातायात जगदीश चंद्र के नेतृत्व में संचालित किया गया। सभी थाना और चौकी प्रभारियों के निर्देशन में पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की।
इस दौरान सार्वजनिक स्थलों, होटल-ढाबों में शराब पीने-पिलाने और हुड़दंग करने वाले 261 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान कर 27,500 रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया। वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 367 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 1,09,500 रुपये का चालान किया गया। इनमें से 16 चालकों के लाइसेंस निरस्त किए गए और 37 वाहनों को सीज किया गया।
एसएसपी नैनीताल ने कहा कि महिलाओं, बुजुर्गों और आम जनता की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी असामाजिक गतिविधि को नजरअंदाज न करें और ऐसी घटनाओं की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। अभियान आगे भी इसी प्रभावशीलता के साथ जारी रहेगा।
For latest news updates click here
For english news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar