Nainital: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, श्री प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में जनपद के समस्त थाना परिसरों व पुलिस लाइन हल्द्वानी में व्यापक योग शिविरों का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” के अंतर्गत नैनीताल पुलिस ने योग को दैनिक जीवन में अपनाने का संदेश दिया।
मुख्य कार्यक्रम हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में आयोजित हुआ, जिसमें पुलिस कर्मियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। उपस्थित पुलिसकर्मियों ने प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, ध्यान और अन्य योग आसनों का अभ्यास किया। प्रशिक्षकों ने योग के मानसिक, शारीरिक और सामाजिक लाभों के बारे में विस्तार से बताया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा, “योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि एक जीवन पद्धति है। यह हमें अनुशासन, मानसिक संतुलन और आंतरिक शक्ति प्रदान करता है। आइए, हम सब मिलकर योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और एक स्वस्थ समाज की ओर कदम बढ़ाएं।”
योग दिवस पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों – एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी श्री नितिन लोहनी, सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल सहित डॉ. कंचन सूण, डॉ. ज्योत्सना कुनियाल, डॉ. कमेंद्र सक्सेना, डॉ. मनोज कुमार और डॉ. नवनीत सिंह दरियाल बतौर प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
इसी क्रम में जनपद के सभी थानों व चौकियों में भी योग सत्र आयोजित किए गए, जहां पुलिस कर्मियों ने तन-मन की शुद्धि और जीवन में संतुलन के लिए योग को अपनाने का संकल्प लिया।
For latest news updates click here
For English news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar