Nainital: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक यातायात/क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा के पर्यवेक्षण में जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में 15 जुलाई 2025 को जिले के समस्त थाना, चौकी व यातायात प्रभारियों द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस अभियान में कुल 462 लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 06 वाहनों को सीज किया गया तथा 14 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए। पुलिस ने कुल ₹1,51,000 का जुर्माना भी वसूला। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी, चाहे वह नाबालिग हो या नशे में धुत चालक।
काठगोदाम में नाबालिग को स्कूटी देने पर पिता पर FIR, भारी जुर्माना और वाहन सीज़
थानाध्यक्ष पंकज जोशी के नेतृत्व में चौकी मल्ला काठगोदाम प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार एवं पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान स्कूटी संख्या UK-04R-1338 को रोका, जिसे 16 वर्षीय नाबालिग चला रहा था। न तो उसके पास वैध लाइसेंस था और न ही दस्तावेज। पीछे बैठा व्यक्ति बिना हेलमेट के पाया गया। वाहन स्वामी (पिता) के विरुद्ध धारा 199A मोटर वाहन अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई, स्कूटी सीज़ की गई और ₹33,500 का चालान किया गया।
भीमताल में नशे में वाहन चला रहे चालक को किया गिरफ्तार, वाहन सीज़
थानाध्यक्ष भीमताल विमल मिश्रा के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान सूर्य प्रताप सिंह निवासी मल्लीताल को तेज़ गति और लहराते हुए वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। मेडिकल परीक्षण में शराब के नशे की पुष्टि के बाद आरोपी को धारा 185/207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर उसका वाहन सीज़ कर दिया गया।
संदेश साफ है—नियम तोड़ोगे तो कार्यवाही तय।
For latest news updates click here
For English news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar