Rudrapur: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में शुक्रवार को रुद्रपुर पुलिस लाइन में एक भव्य परेड का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य पुलिस बल की शारीरिक दक्षता को सुदृढ़ करना और अनुशासन को और अधिक मजबूत बनाना था, जिससे जन-मैत्रीपूर्ण और सशक्त पुलिस तंत्र को बढ़ावा मिल सके।
परेड में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी एवं पुलिसकर्मी पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। यह परेड पुलिस बल की न सिर्फ शारीरिक फिटनेस का प्रतीक रही, बल्कि इससे यह भी सिद्ध हुआ कि एक अनुशासित और सजग बल ही समाज में शांति और कानून व्यवस्था की प्रभावी निगरानी कर सकता है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस लाइन रुद्रपुर में शुक्रवार की परेड ; दृढ़ संकल्प और दक्षता का प्रदर्शन । pic.twitter.com/Uos9GJQNUP
— Udham Singh Nagar Police Uttarakhand (@UdhamSNagarPol) June 27, 2025
परेड के पश्चात एसएसपी मिश्रा ने पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने परिवहन शाखा, भोजनालय एवं निर्माणाधीन क्षेत्रों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए, जिससे पुलिसकर्मियों को आवश्यक सुविधाएं समय पर मिल सकें।
एसएसपी का यह प्रयास न केवल बल के मनोबल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला साबित होगा, बल्कि पुलिसकर्मियों को सेवा और सुरक्षा के प्रति अधिक सजग एवं समर्पित बनाएगा। यह आयोजन “फिट इंडिया” अभियान की भावना को भी बल देता है और पुलिस बल की कार्यक्षमता में निरंतर सुधार का संकेत देता है।
For latest news updates click here
For English news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar