Varanasi: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की 25वीं बैठक में भाग लिया। इस अहम बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए और सीमांत राज्य के हितों की पुरजोर वकालत की।
बैठक से पूर्व सीएम धामी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने इस मुलाकात को ज्ञान और अध्यात्म की नगरी वाराणसी में एक विशेष अवसर बताया। इसके अलावा धामी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से भी मुलाकात कर विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने दोनों मुख्यमंत्रियों को उत्तराखंड के चारधामों का पवित्र प्रसाद भी भेंट किया।
सीएम धामी ने बताया कि बैठक में सीमाओं की सुरक्षा, अंतरराज्यीय समन्वय, पर्यटन, आपदा प्रबंधन, परिवहन, स्वास्थ्य और पर्यटन अवसंरचना जैसे विषयों पर केंद्र और अन्य राज्यों के साथ सार्थक चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की प्राथमिकता सीमांत क्षेत्रों की सुरक्षा और तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने की है।
वाराणसी प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में भी दर्शन-पूजन किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों मंदिरों के दर्शन का वीडियो साझा करते हुए प्रदेशवासियों की सुख-शांति और राज्य की समृद्धि की कामना की। विशेष रूप से काल भैरव मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने संस्कृत श्लोक के माध्यम से अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हरिद्वार में आगामी कांवड़ यात्रा की तैयारियों के संबंध में भी जानकारी साझा की और आवश्यक सहयोग की अपेक्षा जताई।
For latest news updates click here
For English news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar