Uttarakhand News
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले में पहाड़ी दरकने की घटना से कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग बाधित हो गया है। ऐलागाड़ और कुलागाड़ के बीच सोमवार देर रात विशालकाय चट्टान खिसकने से सड़क पूरी तरह बंद हो गई, जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। परिणामस्वरूप, आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन को जा रहे व लौट रहे सैकड़ों यात्री मार्ग में ही फंस गए हैं।
आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सड़क पर गिरे बोल्डर और मलबे को हटाने का कार्य सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा युद्धस्तर पर किया जा रहा है। धारचूला के एसडीएम मंजीत सिंह ने बताया कि मार्ग पर भारी चट्टानें गिरी हैं और रास्ता साफ करने का काम तेजी से चल रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि देर शाम तक सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दी जाएगी।
फिलहाल मार्ग अवरुद्ध होने से यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और प्रभावितों को सहायता पहुंचाने के प्रयास जारी हैं।

Chief Editor, Aaj Khabar