Almora News: 38वें राष्ट्रीय खेलों की तेजस्विनी मशाल शुक्रवार को अल्मोड़ा पहुंची। यहां पहुंचने पर मशाल का भव्य स्वागत किया गया। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा आदि ने इसकी आगवानी की।
नगर के प्रवेश द्वार के रघुनाथ सिटी माल के निकट मशाल का भव्य स्वागत किया गया। डीएम एसएसपी के अलावा सीडीओ दिवेश शाशनी आदि अधिकारियों व संभ्रांत नागरिकों ने मशाल को आगे के लिए रवाना किया । ढोल दमाऊ की थाप व छोलिया नृतकों की रंगारंग प्रस्तुती के बीच मशाल रैली माल रोड होते हुए अल्मोड़ा मुख्य बाजार के लिए निकली। इसके बाद समापन हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में हुआ। यहां रैली में शामिल बच्चों अधिकारियों एवं संभ्रांत नागरिकों ने मतदाता शपथ भी ली।
नगर के कई स्कूलों के बच्चों ने इसमें उत्साह से भागीदारी की वहीं ने खूब सेल्फी भी ली। डीएम पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों की योगासन प्रतियोगिता अल्मोड़ा में तय है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं खेल विभाग इसके लिए सभी तैयारियों के लिए जुटा हुआ है।
जिला खेल अधिकारी माहेश्वरी आर्या ने बताया कि 4 जनवरी शनिवार स्थानीय स्टेडियम में योगासन प्रतियोगिता का डेमो आयोजित किया जाएगा।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar