Dehradun News: थाना बसंत विहार क्षेत्र के जीएमएस रोड पर स्थित अलकनंदा एनक्लेव में एक रिटायर्ड ओएनजीसी अधिकारी की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
पड़ोसियों द्वारा पुलिस को सूचना मिलने पर, पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घायल अवस्था में 75 वर्षीय एके गर्ग को अस्पताल ले गई, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारियों के अनुसार, एके गर्ग अकेले रहते थे और उनकी बेटी नोएडा में रहती है।
सूचना के मुताबिक, घटना शाम के समय हुई जब पड़ोसियों ने उनके घर से चिल्लाने की आवाजें सुनीं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और आसपास के लोगों से पूछताछ की। क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।
एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar