Ramnagar News: CTR का बिजरानी जोन पर्यटकों के लिए खुला

Ramnagar News
शेयर करे-

Ramnagar News: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का बिजरानी जोन मंगलवार सुबह 6 बजे से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। विधायक दीवान सिंह बिष्ट और रिजर्व के उपनिदेशक राहुल मिश्रा ने विधिपूर्वक गेट का शुभारंभ किया और जिप्सी में सवार पर्यटकों को हरी झंडी दिखाकर जंगल सफारी के लिए रवाना किया।

30 जून को मानसून सीजन के चलते बंद होने के बाद, पर्यटकों को जंगल की रोमांचक सफारी का अनुभव करने का मौका मिला। इस मौके पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मदन जोशी ने भी पूजा अर्चना की।

पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि सुबह की पाली में 30 जिप्सियों में पर्यटकों ने जंगल सफारी का आनंद लिया। पर्यटक उत्साहित नजर आए और जंगल की जैव विविधता और वन्यजीवों के दर्शन करने के लिए बेताब थे।

वार्डन के अनुसार, बिजरानी जोन की एडवांस बुकिंग एक महीने तक के लिए फुल हो चुकी है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का बिजरानी जोन खुलने के साथ ही पर्यटक अब जंगल की अद्भुत जैव विविधता और वन्यजीवों के दर्शन का आनंद ले सकेंगे। इस जोन में विभिन्न प्रकार के वन्य जीव, जैसे बाघ, तेंदुआ, हाथी, और कई अन्य जानवरों का संरक्षण किया गया है, जो पर्यटकों के लिए एक अनोखा अनुभव प्रदान करता है।

बिजरानी जोन के रेंजर भानु प्रकाश हरबोला ने बताया कि इस क्षेत्र में पर्यटकों को वन्यजीवों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों और पक्षियों के दर्शन का भी मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, “यहां की जैव विविधता पर्यटकों को एक जीवंत अनुभव प्रदान करती है, जिससे वे प्राकृतिक सौंदर्य और वन्यजीवों के संरक्षण के महत्व को समझ सकें।”

 

Ramnagar News

 

ForLatest Ramnagar News Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *