Rishikesh News: हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर श्यामपुर में आज सुबह एक व्यक्ति ने पेट्रोल की बोतल लेकर मोबाइल टॉवर पर चढ़कर प्रदर्शन किया। स्थानीय पंचर की दुकान चलाने वाले इस व्यक्ति को टॉवर पर चढ़ा देख वहां आसपास के लोग जुट गए, जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस और फायर टीम भी मौके पर पहुंची।
घटना के अनुसार, यह व्यक्ति पहले पेट्रोल पंप के पास पंचर की दुकान चलाता था, लेकिन वह पंप अब बिक चुका है। पंप के नए मालिक ने पंप के सामने दीवार खड़ी कर अपनी भूमि पर कब्जा कर लिया, जिससे दुकानदार की दुकान बंद हो गई। अब दुकान की वापसी की मांग को लेकर यह व्यक्ति पेट्रोल की बोतल लेकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया है। उसका कहना है कि जब तक भूमि के नए मालिक द्वारा उसे दुकान देने का आश्वासन नहीं दिया जाता, तब तक वह टॉवर से नीचे नहीं उतरेगा।
पुलिस द्वारा लगातार समझाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन युवक टॉवर से नीचे नहीं उतर रहा है। ऋषिकेश के वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि इस व्यक्ति का नाम अनूप थपलियाल है और वह लगभग ढाई घंटे से टॉवर पर चढ़ा हुआ है। पुलिस और फायर टीम उसे सुरक्षित रूप से नीचे उतारने के प्रयास में हैं।
हालांकि, पुलिस के प्रयास जारी हैं और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही युवक को सुरक्षित रूप से नीचे उतार लिया जाएगा।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar