Tehri Garhwal News: जनपद टिहरी के गूलर क्षेत्र के पास एक बलेनो कार के गहरी खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और घायलों को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
सूत्रों के अनुसार, बीती रात जिला नियंत्रण कक्ष, टिहरी से सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम एडिशनल उपनिरीक्षक गब्बर सिंह नेगी के नेतृत्व में घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम ने आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों की मदद से खाई में गिरे तीन घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला। घायल व्यक्तियों की पहचान गौरव मिश्रा (पुत्र रामानंद मिश्रा), निवासी नोएडा, शिवम कुमार (पुत्र अवधेश शर्मा), निवासी उत्तर प्रदेश और हदीप (पुत्र सुशील), निवासी नोएडा के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि कार करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरी थी। रात का समय होने के कारण रेस्क्यू टीम को राहत कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
पुलिस ने घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी है। वहीं, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar