Uttarkashi: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धरासू क्षेत्र से एक बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई है। शुक्रवार को दोपहर के समय एक कार लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के समय वाहन में सात लोग सवार थे, जिनमें दो महिलाएं और चार बच्चे शामिल थे। घटना की जानकारी मिलते ही आपदा प्रबंधन विभाग और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार 6 जून को दोपहर करीब 1:40 बजे 112 कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि चमियारी रोड पर ग्राम मरगांव के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पाया गया कि वाहन संख्या UK09-B-6960 सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गिरकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि यह वाहन गमरी पीपलखण्डा से बादूं पुजारगांव डुंडा जा रहा था। दुर्घटना के कारणों का फिलहाल पता लगाया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन द्वारा मामले की जांच जारी है।
For latest news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar