Headlines

Uttarkashi: उत्तरकाशी में बड़ा हादसा गंगनानी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर क्रैश, दो घायल

Uttarkashi: उत्तरकाशी में बड़ा हादसा गंगनानी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर क्रैश, दो घायल
शेयर करे-

Uttarkashi: उत्तराखंड में गुरुवार सुबह एक बड़ा हवाई हादसा हुआ जब गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक निजी हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल यात्री को बेहतर इलाज के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर ‘एयरोट्रांस’ कंपनी का था, जिसने गुरुवार सुबह देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से हर्षिल के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद, लगभग सुबह 8:45 बजे, यह हेलिकॉप्टर गंगनानी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ, अग्निशमन विभाग, मेडिकल टीम और आपदा प्रबंधन बल घटनास्थल पर पहुंच गए और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।

मृतकों की पहचान निम्न रूप में हुई है:

  • काला सोनी (61 वर्ष), मुंबई
  • विजया रेड्डी (57 वर्ष), मुंबई
  • रुचि अग्रवाल (56 वर्ष), मुंबई
  • राधा अग्रवाल (79 वर्ष), उत्तर प्रदेश
  • वेदवती कुमारी (48 वर्ष), आंध्र प्रदेश
  • रॉबिन सिंह (60 वर्ष), गुजरात — पायलट

गंभीर रूप से घायल यात्री की पहचान मस्तू भास्कर (51 वर्ष), आंध्र प्रदेश निवासी के रूप में की गई है।

हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायल यात्री को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं और बताया कि वे लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं व स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Uttarkashi

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *