नई दिल्ली। भारत जल, थल और नभ में अपनी ताकत बढ़ा रहा है। इसी कड़ी में भारत ने समुद्र में अपनी ताकत में इजाफा किया है। कोच्चि में आज यानि गुरूवार को भारतीय नौ सेना के लिए बने तीन एंटी सबमरीन शिप लांच किए जाएंगे। एंटी सबमरीन वॉरफेयर शेलो वॉटर क्राफ्ट प्रोजेक्ट के तहत नौ सेना को 16 एंटी सबमरीन शिप मिलने हैं जिनमें से पहला शिप नेवी को अगले साल की शुरुआत में मिल जाएगा। 8 शिप गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजिनियर्स कोलकाता और 8 शिप सीएसएल कोच्चि में बनाए जा रहे हैं। कोच्चि में आज तीन शिप पानी लॉन्च किए जाएंगे। पानी में लांचिंग के बाद शिप में उपकरण और हथियार इंस्टॉल होंगे। इसके बाद इसका समुद्री ट्रायल शुरू होगा। सारे ट्रायल पूरे होने के बाद ये शिप नेवी का हिस्सा बनेंगे। इन एंटी सबमरीन शिप की लंबाई 77 मीटर है और इनका वजन 900 टन है। इनकी अधिकतम स्पीड 25 नॉट्स है और एंड्योरेंस 1800 नॉटिकल माइल्स है। यानी यह शिप एक बार में 1800 नॉटिकल माइल्स तक जा सकता है। एंटी सबमरीन शिप में 80 फीसदी उपकरण स्वदेशी लगे हैं। इनमें किसी भी अंडर वॉटर खतरे से निपटने की क्षमता है। दो माह पूर्व फ्रीगेट वॉरशिप महेंद्रगिरी को भी पानी में लॉन्च किया गया।
उत्तराखंड को मिला नया डीजीपी, 1996 बैच के आईपीएस अफसर अभिनव कुमार होंगे कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक।
उत्तराखंड को मिला नया डीजीपी, 1996 बैच के आईपीएस अफसर अभिनव कुमार होंगे कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक।
आज खबर के फेसबुक पेज को फॉलो करें लेटेस्ट अपडेट्स के लिए।
आज खबर के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए।
Chief Editor, Aaj Khabar