Jhulaghat News: गहरी खाई में गिरा वाहन, दो भारतीयों समेत 8 की मौत

Dehradun News
शेयर करे-

Jhulaghat News: भारतीय सीमा से लगे नेपाल के दार्चुला जिले में तड़के चार बजे हुई एक जीप दुर्घटना में दो भारतीयों सहित आठ लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में पांच यात्री घायल हुए हैं, इनमें चालक की हालत गंभीर बनी हुई है।

मल्लिकार्जुन मंदिर में जात देखने के बाद यात्रियों से भरी जीप गोकुलेश्वर को लौट रही थी। जीप शैल्यशिखर नगरपालिका के बजानी नामक स्थान पर गहरी खाई में जा गिरी।

दार्चुला जिला प्रहरी कार्यालय के प्रवक्ता निरीक्षक छत्र रावत ने बताया कि दुर्घटना में नकतड़ निवासी 45 वर्षीय दिलीप बिष्ट, 40 वर्षीय मीना लेखक, लेक गांव का 30 वर्षीय वीरेंद्र रावल, 25 वर्षीय शांति रावल, बैतड़ी जिले के नगराऊं निवासी 16 वर्षीय सुजीव बोहरा, दिलाशैनी के 50 वर्षीय विरेंद्र बोहरा, भारत के उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी 45 वर्षीय मोहम्मद शाकिर, 18 वर्षीय मोहम्मद ओसिल की मौके पर ही मौत हो गई।

दुर्घटना में जीप चालक 30 वर्षीय सुनील जोशी, उत्तम रौकाया, संदीप रावल, प्रकाश रावल और भारत के पीलीभीत निवासी सोहिल खान घायल हैं। चालक की हालत गंभीर बताई गई है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जीप 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं लग सका है।

 

 

Jhulaghat News

 

 

For Latest Jhulaghat News Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *