Pantnagar News: रुद्रपुर और लालकुआं के बीच आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। मटकोटा मोड़ के पास एक बस और पिकअप की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में पिकअप में सवार 30 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को स्थानीय पुलिस और राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर किया गया है।
सुबह करीब साढ़े आठ बजे पंतनगर थाना क्षेत्र के मटकोटा मोड़ पर यह दुर्घटना हुई। पिकअप वाहन दिनेशपुर के दुर्गापुर गांव से करीब 31 मजदूरों को लेकर पंतनगर के खेतों में मजदूरी के लिए जा रहा था। इसी दौरान हल्द्वानी से आ रही एक बस ने पिकअप को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप पलट गई, जिससे उसमें सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पंतनगर थाना पुलिस और सिडकुल चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पिकअप से निकाला गया और एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने बस चालक और मजदूरों के ठेकेदार को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया। एसएसपी समेत जिले के तमाम आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। अस्पताल प्रशासन ने प्राथमिक उपचार के बाद पांच घायलों को गंभीर हालत में हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया। बाकी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
घायल मजदूर दिनेशपुर के दुर्गापुर गांव के निवासी हैं और पंतनगर के खेतों में मजदूरी के लिए जा रहे थे। इनमें से अधिकांश मजदूर महिलाएं और पुरुष हैं जो अपनी आजीविका के लिए हर दिन पंतनगर आते हैं। हादसे के बाद उनके परिवारों में गहरा संकट छा गया है।
पुलिस ने घटना में शामिल बस और पिकअप दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। शुरुआती जांच में बस चालक की लापरवाही सामने आ रही है, लेकिन पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है। ठेकेदार से भी मजदूरों की संख्या और अन्य संबंधित जानकारी के बारे में पूछताछ की जा रही है।
For Latest Pantnagar News Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar