Chamoli News: नए साल का जश्न मनाने के लिए औली एक बार फिर पर्यटकों से भर गया है। शानदार बर्फबारी के बाद, औली में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली। करीब पांच हजार पर्यटक वर्ष 2024 की विदाई और 2025 के स्वागत के लिए औली की हसीन वादियों में पहुंचे हैं।
औली, जो कि एक प्रमुख विंटर डेस्टिनेशन के रूप में पहचान बना चुका है, अब पर्यटकों से पूरी तरह पैक हो चुका है। पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद पर्यटकों ने यहां का रुख किया और नए साल के जश्न के लिए तैयार हो गए। औली के सभी होटलों, लॉजों के साथ-साथ आसपास के होम स्टे और टैंटों में भी अच्छी बुकिंग रही है।
इस समय औली में लगभग 5,000 पर्यटक ठहरे हुए हैं। इसके अलावा, कई पर्यटकों ने औली में घुड़सवारी का भी आनंद लिया। पर्यटकों के वाहनों को ज्योतिर्मठ के रविग्राम में रोका गया, और वहां से स्थानीय वाहनों ने उन्हें औली तक पहुंचाया। इस व्यवस्था के चलते औली मार्ग पर जाम की समस्या नहीं आई और यात्रा आरामदायक रही।
होटलों में पर्यटकों के लिए कैंप फायर और डीजे पर संगीत का भी इंतजाम किया गया था। साथ ही, स्थानीय पहाड़ी व्यंजनों का भी आयोजन किया गया। गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंधक प्रदीप शाह ने बताया कि निगम ने पर्यटकों के लिए कई स्वादिष्ट पहाड़ी व्यंजन तैयार किए थे, जिनमें गहत की दाल, आलू की थिच्वाणी, कोदे की रोटी, झंगोरे की खीर जैसी पारंपरिक डिशें शामिल थीं।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar