Champawat News: जंगल में मिला बुजुर्ग महिला का शत विक्षत शव

Champawat News
शेयर करे-

Champawat News: उत्तराखंड के चंपावत जिले के बनबसा क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला का शत विक्षत शव जंगल में मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक महिला बीते दो दिनों से घर से लापता थी और उसकी खोज जारी थी। शुक्रवार को ग्राम सभा देवीपुरा के धनुष पुल इलाके के जंगल में महिला का शव बरामद हुआ, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, मृतक महिला देवीपुरा ग्राम सभा के धनुष पुल क्षेत्र में पिछले तीन-चार वर्षों से अकेले रह रही थी। महिला का मूल स्थान नेपाल था और वह अपने दो पुत्रों और एक पुत्री के साथ चंपावत में रहती थी। महिला छोटे-मोटे काम करके अपना गुजारा करती थी। बीते दिन वह लकड़ी लेने के लिए जंगल गई थी, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला।

बनबसा थाना पुलिस को मामले की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने दी, जिन्होंने बताया कि महिला को जंगल जाते हुए देखा था, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जंगल में महिला की तलाश शुरू की, और अंततः महिला का शव झाड़ियों में शत विक्षत अवस्था में पाया गया। शव मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय टनकपुर भेज दिया।

थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि महिला की मौत किसी जंगली जानवर के हमले से हुई है। हालांकि, मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है।

महिला के शव मिलने के बाद से स्थानीय ग्रामीणों में भय का माहौल है। लोग चिंतित हैं कि यदि यह वाकई किसी जंगली जानवर का हमला था, तो क्षेत्र में और भी खतरे की संभावना हो सकती है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और वन विभाग को भी मामले की जानकारी दे दी गई है।

 

Champawat News

 

For Latest News Updates Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *