Dehradun: निकाय चुनाव के बाद अब सहकारिता चुनाव का बिगुल, 24 और 25 फरवरी को मतदान

Dehradun: निकाय चुनाव के बाद अब सहकारिता चुनाव का बिगुल, 24 और 25 फरवरी को मतदान
शेयर करे-

Dehradun: निकाय चुनाव का शोर थमते ही प्रदेश में सहकारिता चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बहुउद्देशीय किसान सहकारी समितियों की प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 11 फरवरी को अनंतिम मतदाता सूची का प्रदर्शन समिति कार्यालयों में किया जाएगा।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार, जिले की 39 समितियों में डायरेक्टर पदों के लिए मतदान 24 फरवरी को होगा, जिसके परिणाम भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे। 25 फरवरी को सभापति और उपसभापति पदों के लिए मतदान और परिणामों की घोषणा की जाएगी।

इस बीच सहकारिता राजनीति के माहिर खिलाड़ी जोड़-तोड़ बैठाने में जुट गए हैं। अन्य संस्थाओं को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का चुनाव भी 25 फरवरी को ही संपन्न होगा।

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *