Headlines

Haldwani: जनता की समस्याओं पर आयुक्त दीपक रावत ने लिया एक्शन, धोखाधड़ी और लापरवाही के मामलों में जांच के आदेश

Haldwani: जनता की समस्याओं पर आयुक्त दीपक रावत ने लिया एक्शन, धोखाधड़ी और लापरवाही के मामलों में जांच के आदेश
शेयर करे-

Haldwani: शनिवार को आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता कैम्प कार्यालय पहुंचे, जहां आयुक्त/सचिव मा0 मुख्यमंत्री दीपक रावत ने स्वयं उपस्थित होकर जनसमस्याओं को सुना और समाधान की प्रक्रिया शुरू की।

कार्यक्रम के दौरान एक गंभीर मामला सामने आया जिसमें हल्द्वानी की निवासी भगीरथी जोशी के साथ 10 लाख रुपये की वित्तीय धोखाधड़ी की गई थी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि इस मामले में एक संगठित गिरोह शामिल है, जिसमें एक चार्टर्ड अकाउंटेंट, बैंक मैनेजर सुनील कुमार और गाजियाबाद स्थित ‘फाइनेंस केयर’ कंपनी के प्रमुख अंकुर अग्रवाल का नाम सामने आया है। बताया गया कि महिला की संपत्ति 2 करोड़ 58 लाख रुपये में बेची गई, जो बैंक लोन के माध्यम से फर्जी तरीके से की गई। आयुक्त ने इस पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधितों को पूछताछ के लिए बुलाने और दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में चंदन डायग्नोसिस भवन की लिफ्ट में पत्रकारों के फंसने की घटना का भी उल्लेख हुआ। आयुक्त ने इसे गंभीर सुरक्षा चूक मानते हुए भवन स्वामी से स्पष्टीकरण मांगा और शहर के सभी लिफ्टयुक्त भवनों की तकनीकी जांच और लिफ्ट ऑपरेटर की अनिवार्य तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी नैनीताल और उधमसिंह नगर को इस संबंध में नियमित निरीक्षण के आदेश भी दिए गए।

राष्ट्रीय खेलों में वॉलिंटियर के रूप में कार्य करने वाले करीब 70 लोगों को भुगतान न मिलने की शिकायत पर आयुक्त ने संज्ञान लिया। जांच में पाया गया कि संबंधित फर्म को भुगतान हो चुका है, परंतु देहरादून की एक निजी एजेंसी ने वॉलिंटियरों को भुगतान नहीं किया। आयुक्त ने जिला क्रीड़ा अधिकारी को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

भूमि खरीद से जुड़ी एक शिकायत में चाय बागान की समाप्त लीज के बावजूद भवन निर्माण की अनुमति न मिलने से संबंधित विवाद पर आयुक्त ने सभी पक्षों को तलब कर समाधान का आश्वासन दिया।

जनसुनवाई में भूमि पैमाइश, संपत्ति धोखाधड़ी, पारिवारिक मुआवजा जैसी अन्य शिकायतों को भी सुना गया, जिनमें से अधिकतर मामलों का समाधान मौके पर ही किया गया।

आयुक्त ने नगर आयुक्त ऋचा सिंह को शहर में मिलावटखोरी के खिलाफ सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य पदार्थों में मिलावट को जन स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बताया। साथ ही, मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण और अवैध ठेलों की समस्या पर भी चिंता व्यक्त की और निर्देश दिए कि बिना सत्यापन और पंजीकरण के कोई भी ठेला संचालित न हो।

For latest news updates click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *