Haldwani: “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर नैनीताल पुलिस ने जिलेभर में मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में हल्द्वानी पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 248 नशीले इंजेक्शनों की बड़ी खेप बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पहले मामले में पुलिस टीम ने रामपुर रोड स्थित गन्ना सेंटर के पास से आशिफ मलिक उर्फ आशू, निवासी लाइन नं. 14, वार्ड नं. 23, थाना बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके कब्जे से 100 बुप्रेनॉर्फिन इंजेक्शन और 100 एविल इंजेक्शन (कुल 200 नशीले इंजेक्शन) बरामद हुए। उसके खिलाफ एफआईआर संख्या 211/2025 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ में आशिफ ने खुलासा किया कि वह ये नशीले इंजेक्शन उत्तर प्रदेश के बहेड़ी, जिला बरेली में रोडवेज बस अड्डे के पास स्थित किशन नामक व्यक्ति से खरीदता है और उन्हें हल्द्वानी के युवाओं को ऊँचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाता है।
दूसरे मामले में इंडियन बैंक के सामने, बरेली रोड से सलिक अहमद पुत्र जमील अहमद, निवासी गौजाजाली उत्तर को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उसके पास से 24 बुप्रेनॉर्फिन हाइड्रोक्लोराइड और 24 एविल इंजेक्शन (कुल 48 नशीले इंजेक्शन) बरामद हुए। उसके खिलाफ एफआईआर संख्या 225/2025 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।
दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीमों में एसओजी प्रभारी संजीत राठौर, टीपीनगर चौकी प्रभारी मनोज कुमार, मंडी चौकी प्रभारी प्रेम विश्वकर्मा सहित एएनटीएफ और कोतवाली हल्द्वानी के कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों के खिलाफ यह अभियान सतत रूप से जारी रहेगा और ड्रग्स तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
For latest news updates click here
For English news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar