Haldwani: रोटरी क्लब हल्द्वानी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम पहल करते हुए शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल, आरटीओ रोड हल्द्वानी परिसर में वृहद वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। इस आयोजन का नेतृत्व रो. रमेश शर्मा ने किया, जिसमें क्लब अध्यक्ष रो. मनोज शाह, सचिव रो. आशीष दुम्का तथा शिवालिक इंटरेक्ट क्लब के छात्रों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए गए। इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज शाह ने कहा कि रोटरी वर्ष 2025–26 के इस प्रथम वृक्षारोपण के माध्यम से हम ‘वृक्ष एक जीवन’ के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह केवल पौधारोपण नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक हरित, सुरक्षित और समृद्ध भविष्य की नींव है।
सचिव आशीष दुम्का ने रोटरी के सेवा भाव को रेखांकित करते हुए कहा कि यह पर्यावरणीय पहल एक सामूहिक संकल्प और सौहार्द्र का प्रतीक है। संयोजक रमेश शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि पौधारोपण से प्रकृति में संतुलन आता है और यह धरती की अनुकूलता बनाए रखने में सहायक होता है।
इस अवसर पर क्लब पदाधिकारियों और सदस्यों में वी.के. शर्मा, अनिल कर्नाटक, ललित मोहन भट्ट, डॉ. प्रवीन्द्र रौतेला, गिरीश बिष्ट, पी.एस. पपोला, स्कूल प्रिंसिपल पी.एस. अधिकारी, स्कूल कोऑर्डिनेटर उमेश पंत, आकृति शर्मा, दीक्षा देवपा, अनंत शर्मा समेत इंटरेक्ट क्लब की अध्यक्ष ऋषिता तिवारी, उपाध्यक्ष नव्या जीना, सचिव वाणी पंत एवं अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सभी ने मिलकर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में योगदान दिया और भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों को निरंतर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
For latest news updates click here
For English news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar