Haldwani: हल्द्वानी पुलिस और एसओजी ने होली पर्व के दौरान चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 445 ग्राम अफीम के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 11 मार्च 2025 को रामलीला ग्राउंड के पास की गई, जहां एक बाइक (हीरो एचएफ डीलक्स, UK 18R-1301) को रोककर तलाशी ली गई। जांच के दौरान बाइक सवार अतुल सागर (21 वर्ष) और बलविंदर सिंह (20 वर्ष) के पास से 445 ग्राम अफीम बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह अफीम उधम सिंह नगर के अनुराग कश्यप से खरीदी थी और इसे हल्द्वानी के युवाओं को ऊंचे दामों पर बेचने की योजना बना रहे थे।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अंतर्गत जिले में नशे के तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अतुल सागर, पुत्र राजेंद्र सागर, निवासी ग्राम नूरपुर, थाना आईटीआई, उधम सिंह नगर और बलविंदर सिंह, पुत्र सुखदेव सिंह, निवासी हजीरा गांव, थाना बाजपुर के रूप में हुई है।
इस कार्रवाई में एसओजी प्रभारी उ0नि0 संजीत राठौर, चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव उ0नि0 दिनेश जोशी, अपर उ0नि0 मानसिंह, हे0 का0 ललित श्रीवास्तव (एसओजी), का0 संतोष बिष्ट (एसओजी) और का0 प्रकाश बड़ाल (हल्द्वानी कोतवाली) शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Chief Editor, Aaj Khabar