Haldwani: कालाढूंगी क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा कालाढूंगी थाना क्षेत्र में वन निगम डिपो के पास हुआ, जहां दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर शॉर्ट सर्किट हो गया, जिससे दोनों बाइक सवार युवक उसकी चपेट में आ गए और जलकर दम तोड़ बैठे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं घायल दो लोगों को इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।
For latest news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar