Haldwani: सोशल मीडिया पर उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहनकर बनाई गई रील वायरल होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित युवकों पर सख्त कार्रवाई की है।
एसएसपी मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, जिनमें कानून का उल्लंघन, पुलिस की छवि धूमिल करने या वर्दी का दुरुपयोग कर जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश की जाती है। इसी क्रम में हाल ही में एक वायरल वीडियो में दो युवक पुलिस निरीक्षक की वर्दी पहनकर इंस्टाग्राम और यूट्यूब के लिए वीडियो बनाते दिखे।
वीडियो वायरल होते ही एसएसपी ने कोतवाली हल्द्वानी प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। जांच में दोनों युवकों की पहचान हल्द्वानी निवासी दिनेश और मुखानी निवासी दिव्यांश के रूप में हुई। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वर्दी स्थानीय बाजार से खरीदी गई थी।
पुलिस ने युवकों से तत्काल वीडियो हटवाकर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की। दोनों से जुर्माना वसूला गया और उन्होंने भविष्य में ऐसी हरकत न दोहराने का लिखित आश्वासन दिया। साथ ही, वर्दी का सम्मान बनाए रखने की सख्त हिदायत भी दी गई।
एसएसपी नैनीताल का स्पष्ट संदेश है कि पुलिस की वर्दी मर्यादा, अनुशासन और जिम्मेदारी का प्रतीक है। इसका मज़ाक उड़ाना या अनुचित उपयोग कानून का उल्लंघन है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
For latest news updates click here
For English news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar