Lalkuan: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के कड़े दिशा-निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए लालकुआँ पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण कर एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से लाखों रुपये मूल्य के सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं। आरोपी पूर्व में भी चोरी और शस्त्र अधिनियम जैसे मामलों में जेल जा चुका है।
प्रकरण की शुरुआत 24 फरवरी और 29 अप्रैल 2025 को हुई, जब बिंदुखत्ता निवासी श्रीमती बसंती देवी और श्री हीरा सिंह शाही ने अपने-अपने घरों से जेवरात चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। कोतवाली लालकुआँ में इन मामलों में क्रमशः FIR संख्या 47/25 और 94/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच चौकी बिंदुखत्ता प्रभारी उपनिरीक्षक सोमेन्द्र सिंह को सौंपी गई।
एसएसपी मीणा द्वारा दोनों मामलों के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए गए, जिसके अनुपालन में एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चन्द्र के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी लालकुआँ श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआँ श्री दिनेश फर्त्याल ने एक पुलिस टीम का गठन किया।
टीम द्वारा 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और 50 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की गई। अथक प्रयासों के बाद 23 जून 2025 को आरोपी बादल गौसाई (उम्र 20 वर्ष), निवासी तिवारी कॉलोनी, लालकुआँ को श्मशान घाट के पास मुख्य हाईवे से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने इंजेक्शन के नशे की लत स्वीकार की और चोरी की वारदातों को नशे की पूर्ति के लिए अंजाम देना बताया।
आरोपी की निशानदेही पर दोनों घटनाओं से संबंधित चोरी का माल बरामद किया गया, जिसमें शामिल हैं—
FIR No- 94/25 के तहत:
- 02 पीली धातु के मंगलसूत्र
- 01 मांगटीका
FIR No- 47/25 के तहत:
- 01 पीली धातु की नथ
- 01 जोड़ी पीली धातु के झुमके
पूर्व आपराधिक इतिहास:
- FIR No- 321/19 (धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम) थाना हल्द्वानी
- FIR No- 231/20 (धारा 457/380/411 IPC) थाना लालकुआँ
गिरफ्तारी और अनावरण में शामिल पुलिस टीम:
- उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह, प्रभारी चौकी बिन्दुखत्ता
- कानि0 विरेंद्र रौतेला
- कानि0 दयालनाथ
- कांस्टेबल दिलीप कुमार
- कांस्टेबल आनंदपुरी
- कांस्टेबल तरुण मेहता
यह सफलता लालकुआँ पुलिस की सतर्कता, तकनीकी विश्लेषण और टीमवर्क का परिणाम है, जिससे क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के प्रति विश्वास और भी मजबूत हुआ है।
For latest news updates click here
For English news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar