Haridwar News: हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में 24 नवंबर को मिले अज्ञात शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक की पहचान पश्चिमी दिल्ली निवासी अभय शर्मा उर्फ हनी के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि अभय शर्मा की हत्या उसके दो दोस्तों ने ही की थी। हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया।
24 नवंबर को श्यामपुर थाना क्षेत्र के रवासन नदी के किनारे एक अज्ञात शव मिला था, जिसके चेहरे को पत्थर से कुचला गया था, जिससे शिनाख्त में मुश्किल हो रही थी। शव की स्थिति से यह स्पष्ट था कि व्यक्ति की हत्या की गई है, लेकिन पहचान न होने पर पुलिस को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
पुलिस ने शव की पहचान के लिए इलाके में काम कर रहे लगभग एक हजार ठेकेदारों और मजदूरों का सत्यापन किया। इसके अलावा, पुलिस की कई टीमों को यूपी के बिजनौर, बलिया, नजीबाबाद और बरेली भेजा गया, जहां मृतक की पहचान करने के प्रयास किए गए। इसके साथ ही, पुलिस ने 10,000 से अधिक मोबाइल नंबरों का सत्यापन किया, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिली।
पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित रवासन नदी के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। इस फुटेज में मुख्य हाईवे पर चलने वाली संदिग्ध बाइक का पता चला। पुलिस ने शहर में लगे लगभग 500 अन्य सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिससे बाइक सवार दो आरोपियों की पहचान की गई, जो कोतवाली नगर क्षेत्र के एक होटल में देखे गए थे।
पुलिस ने नीरज शुक्ला और नागेंद्र नामक दो व्यक्तियों की पहचान की, जो पेशे से ड्राइवर थे। पुलिस ने नीरज शुक्ला को गिरफ्तार किया, और पूछताछ में पता चला कि मृतक का नाम अभय शर्मा उर्फ हनी था।
पुलिस के अनुसार, अभय शर्मा एक अय्याश और सट्टा खेलने वाला व्यक्ति था, और उसका कई लोगों से कर्ज था। वह ह्यूमन ट्रैफिकिंग का भी काम करता था। उसके दोस्त नीरज और नागेंद्र भी उसके साथ सट्टा खेलते थे। अभय शर्मा ने नीरज के नाम पर कई लोगों से पैसे उधार लिए थे, और कर्ज चुकाने की बजाय पैसा उड़ा रहा था, जिससे नीरज परेशान हो गया था।
नीरज ने अपने कर्ज को चुकता करने के लिए नागेंद्र के साथ मिलकर अभय शर्मा की हत्या की योजना बनाई। दोनों ने उसे हरिद्वार लाकर नशा कराया और फिर सुनसान इलाके में गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पहचान मिटाने के लिए उन्होंने अभय के चेहरे को पत्थर से कुचला और फिर उसकी बाइक और अन्य सामान लेकर फरार हो गए।
पुलिस ने नीरज शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि नागेंद्र की तलाश जारी है। पुलिस ने मामले की जांच को तेजी से आगे बढ़ाते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।
For Latest News Updates Click Here
Chief Editor, Aaj Khabar