Nainital: सरोवर नगरी नैनीताल के सीमावर्ती गांव बजून में शनिवार सुबह पिता-पुत्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बजून गांव निवासी 47 वर्षीय गोपाल दत्त जोशी खेती और मजदूरी का कार्य करते थे। वह अपनी 19 वर्षीय पुत्री भाग्यश्री के साथ रहते थे। शुक्रवार देर रात दोनों ने संभवतः कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली। उल्लेखनीय है कि गोपाल दत्त की पत्नी की भी वर्ष 2006 में कीटनाशक खाने से मृत्यु हो चुकी है।
शनिवार सुबह गोपाल दत्त के पिता पद्मावत जोशी ने ग्रामीणों को बेटे की मौत की सूचना दी। इसके बाद ग्रामीण जब घर पहुंचे तो बेटी भाग्यश्री भी कमरे में मृत अवस्था में पाई गई। तत्काल ग्राम पहरी के माध्यम से राजस्व पुलिस और स्थानीय थाने को सूचित किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर बीडी पांडे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि भाग्यश्री ने शुक्रवार रात अपने कॉलेज के व्हाट्सएप ग्रुप में आत्महत्या करने संबंधी एक पोस्ट साझा की थी, जिससे मामला और भी गंभीर होता नजर आ रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय पटवारी फईम मुद्दीन ने बताया कि राजस्व एवं रेगुलर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
For latest news updates click here

Chief Editor, Aaj Khabar